Friday 16 August 2013

एक अच्छी कविता लिखकर उदास हो जाता है कवि - राकेश रोहित

कविता 
एक अच्छी कविता लिखकर उदास हो जाता है कवि 
- राकेश रोहित 

जो सपने नहीं देखते
वे कविता का क्या करते हैं?

अंततः एक कवि को
स्वप्न-द्रष्टा होना होता है।
आश्चर्य नहीं,
एक अच्छी कविता लिखकर उदास हो जाता है कवि
वह जानता है बहुत कठिन होता है
अच्छी कविता का जीवन!
आसान नहीं होती राजपथ पर
हजार सपनों से सजे बचपन की राह।

अंधेरे ब्रह्मांड में जो तारों को
हजार सूरज की तरह चमकाता है
कोई नहीं जानता इस कृष्ण- विवर में
कवि इतनी ऊर्जा कहाँ से लाता है?

उम्मीद से भरे शब्द
कवि के लिए
कविता में एक सपना बुनते हैं!
जब दिल देता नहीं साथ,
गहन निराशा में
हम कविता की सुनते हैं।

है ऐसे में सहज यह अचरज
जो सपने नहीं देखते
वे कविता का क्या करते हैं?

एक अच्छी कविता लिखकर उदास हो जाता है कवि / राकेश रोहित