कविता
कविता और जादू
- राकेश रोहित
कविता है या जादू?
सौ जादू होते हैं कविता में
पर सबसे बड़ा जादू
कविता के बाहर होता है
जब हरे पत्तों पर
कोई पीला फूल खिलता है।
मैं हर बार ताजे रंग लेकर
लौटता हूँ कविता में
मैं जानता हूँ
हर बार जादू बाहर रह जाता है।
 |
हरे पत्तों पर पीला फूल / राकेश रोहित |
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDelete